Virat Kohli's Test Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में बीते करीब 4 सालों से फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं. 2020 से उनके टेस्ट आंकड़े काफी खराब है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक भी 2019 में मारा था. इसके बाद 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से टेस्ट में कोई भी शतक नहीं निकला है. कोहली ने 2020 से लेकर अब तक टेस्ट की 36 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 26.20 की औसत से 917 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका यह ऐवरेज सिर्फ इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन से अच्छा है. 


2020 से इन बल्लेबाज़ों के ऐसे हैँ आंकड़े


2020 से कम से कम 36 टेस्ट पारियों में सबसे ज़्यादा औसत इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट का है. उन्होंने तब से लेकर अब तक 51.9 की औसत से रन बनाए हैं. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 45.4 की औसत से, ऋषभ पंत ने 43.3 की औसत से, कार्लोस ब्रैथवेट ने 38.9 की औसत से, डीन एलगर ने 37.1 की औसत से, बेन स्टोक्स ने 37 की औसत से, बलैकवुड ने 30.9 की औसत से, चेतेश्वर पुजारा ने 30.3 की औसत से, जैक क्रॉली ने 29 की औसत से, नजमुल हुसैन शंटो ने 27.5 की औसत से और विराट कोहली ने सिर्फ 26.20 की औसत से रन बनाए हैं. इस मामले में सिर्फ जेम्स एंडरसन 6.1 की औसत के साथ विराट कोहली से नीचे हैं. 


वनडे और टी20 में अच्छा रहा 2022


विराट कोहली का यह साल वनडे और टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा रहा है. दोनों ही प्रारूपों में उन्होंने इस साल अपने शतकों का सूखा खत्म किया है. वनडे में इस साल उन्होंन 11 मैचों में 27.45 की औसत से 302 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 2022 उनके लिए गोल्डन ईयर साबित हुआ है. इसमें कोहली ने 20 मैचों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. 


ये भी पढ़ें...


BAN vs ENG: 6 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज़ का पूरा शेड्यूल