Virat Kohli Brand Value: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अब एक और बड़ा झटका लगा है जिसमें सलाहकार फर्म क्रॉल की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के आधार पर कोहली की ब्रांड वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है. साल 2021 में जहां कोहली की ब्रैंड वैल्यू 185.7 मिलियन यूएस डॉलर थी वह अब गिरकर 176.9 मिलियन यूएई डॉलर पर आ गई है.
अब भारत में विराट कोहली की जगह पर इस मामले में पहले स्थान पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आ गए हैं. सेलेब्रेटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2022 के अनुसार रणवीर सिंह की अब ब्रैंड वैल्यू 181.7 मिलियन यूएस डॉलर हो गई है. बता दें कि विराट कोहली पिछले लगातार 5 सालों से इस लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए थे.
कप्तानी को अलविदा कहने के बाद से विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है. साल 2020 में कोहली ब्रांड वैल्यू जहां 237 मिलियन यूएस डॉलर थी वहीं साल 2021 में यह गिरकर 185.7 मिलियन यूएस डॉलर पर पहुंच गई.
धोनी लिस्ट में 6वें जबकि सचिन 8वें स्थान पर
सेलेब्रेटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2022 में टॉप-10 भारतीयों के नाम देखे जाएं तो उसमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6वें स्थान पर मौजूद हैं, जिनकी कुल ब्रैंड वैल्यू 8.03 करोड़ डॉलर आंकी गई है. वहीं इस लिस्ट में 8वें स्थान पर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू 7.36 करोड़ आंकी गई है.
विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, जिसका तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में अभी तक विराट का बल्ला शुरुआती 2 मुकाबलों में खामोश ही देखने को मिला है, जिसमें पहले मुकाबले में वह 4 जबकि दूसरे मुकाबले में 31 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: क्या भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में डेविड वार्नर की होगी वापसी? जानिए