विराट कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हुए
452 मैचों में 18426 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज करके दौरे की शानदार शुरुआत की है. इस मैच में कोहली कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन मैच में 26 रन बनाते ही वह वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हो गए. विराट कोहली ने यह मुकाम विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ते हुए हासिल किया.
मैच की शुरुआत से पहले कोहली के खाते में 220 मैचों में 10380 रन थे और वह लारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से 25 रन पीछे थे. 158 रन के आसान लक्ष्य का पीछे करते हुए कोहली ने 45 रन बनाकर लारा का रिकॉर्ड तोड़कर टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली. अब कोहली 10430 रन बनाकर इस लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं.
.@imVkohli opponents:
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 23, 2019
Don't do it!
Don't do it!
Don't do it!
Don't do it!
Don't do it!
Don't do it!#KingKohli: Breaks another record with ease! 😎
The Indian skipper has broken into the top 10 ODI run-getters of all time, surpassing Brian Lara! 👏 #NZvIND pic.twitter.com/OrnBmvAUvf
452 मैचों में 18426 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इस लिस्ट में 14234 रन बनाकर संगाकार दूसरे और 13704 रन बनाकर रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर है. टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन और विराट के अलावा दो और पूर्व भारतीय कप्तान भी शुमार हैं. वनडे क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली 311 मुकाबलों में 11363 रन बनाकर लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, जबकि राहुल द्रविड 344 वनडे में 10889 रन बनाकर कोहली से ठीक पहले नौवें पायदान पर हैं.