IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मामले में सचिन से भी आगे हैं कोहली, कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर
Virat Kohli: वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें वह अब तक विंडीज टीम के खिलाफ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं.
India vs West Indies 2023: भारतीय टीम को 12 जुलाई से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करना है. कैरेबियन टूर पर टीम इंडिया सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसके बाद उसे मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है. विराट कोहली के प्रदर्शन पर इस दौरे के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं.
वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है. वह भारत की तरफ से विंडीज टीम के खिलाफ वनडे में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 पारियों में 66.50 के औसत से 2261 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली ने वनडे में अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. टीम इंडिया की तरफ से कोहली के बाद इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में 57.17 के औसत से 1601 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 57.17 के औसत से 1573 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज में विराट का है 58 का औसत
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का वेस्टइंडीज में वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह भी काफी शानदार देखने को मिला है. कोहली ने अब तक विंडीज दौरे पर 17 पारियों में 58.93 के औसत से 825 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 15 पारियों में 47 के औसत से वेस्टइंडीज में 517 रन अब तक बनाने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें...