Virat Kohli vs Sam Konstas Incident: विराट कोहली एक 19 वर्षीय बच्चे से परेशान हो गए. ये शब्द फैंस के हैं, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में कोहली द्वारा की गई हरकत के कारण उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. दरअसल मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने डेब्यू किया है. किसी ने नहीं सोचा था कि कोंस्टस आते ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर देंगे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज की गेंदों को जमकर कूटा. ऐसे में कोहली अपना आक्रामक अंदाज दिखाते हुए कोंस्टस से जा भिड़े थे. इस घटना को लेकर खूब बवाल हो रहा है.
विराट कोहली के इस बर्ताव के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के अलावा दिग्गज क्रिकेटर भी उनकी आलोचना करने में लगे हैं. कोहली की हरकत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस विषय पर मैच रेफरी को संज्ञान लेना चाहिए और ICC को उचित कार्यवाई भी करनी चाहिए. इस बीच रवि शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोहली को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. वहीं फैंस ने कहा कि स्लेजिंग की एक हद होती है, लेकिन कोहली ने यहां क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि काफी संख्या में भारतीय फैंस कोहली के सपोर्ट में भी उतर आए.
जमकर ट्रोल हुए विराट कोहली
एक फैन ने कहा कि विराट कोहली द्वारा की गई यह हरकत दंडनीय है और इसके लिए उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए. यह भी कहा गया कि उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर देना चाहिए. किसी ने कहा कि कोहली फिलहाल बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए युवा खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाल कर सुर्खियों में बने रहने का काम कर रहे हैं. खासतौर तौर पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस कोहली की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ये कहने में लगे हैं कि ऑस्ट्रेलिया पहले दूसरों को परेशान करने का काम किया करती थी, लेकिन अब विराट ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें बुरा लग रहा है. 2 गुटों में बंटे भारत-ऑस्ट्रेलिया फैंस के बीच कोहली और कोंस्टस को लेकर बवाल मचा है.
यह भी पढ़ें:
Sam Konstas से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लगाया लाखों का जुर्माना