Virat Kohli IND vs SL ODI: महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट को फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी पसंद करते हैं. धोनी के बाद हार्दिक पांड्या भी इस शॉट को आजमा चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस शॉट को लगा चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा था, जो कि फैंस को काफी पसंद आया था. कोहली के शॉट का वीडियो देखकर यह तय करना मुश्किल होगा कि कौन बेहतर यह शॉट लगा सकता है.
दरअसल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इस साल जनवरी में वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 390 रन बनाए. विराट कोहली ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 166 रन बनाए. कोहली ने इस पारी के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. उनके इस शॉट का बीसीसीआई ने वीडियो ट्वीट किया था. फैंस ने इसे काफी पसंद किया था. कोहली नेकसुन रजिथा की गेंद पर छक्का जड़ा था. कोहली से पहले हार्दिक पांड्या भी धोनी के इस शॉट को आजमा चुके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 116 रन बनाए थे. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्के लगाए थे. कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी में 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे. टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : Sunil Gavaskar: ऑटोग्राफ लेने आई फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, जानें दिलचस्प लव स्टोरी