Virat Kohli ODI Ranking Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. कोहली के नाम अब तक कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसी लिस्ट में एक और खास रिकॉर्ड है जो 12 सालों से नहीं टूटा है और इस साल के खत्म होने तक बरकरार रहा. कोहली पिछले 12 सालों से लगातार भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में साल के अंत में रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं और यह रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहा.
कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने अभी तक 265 वनडे मैच खेलते हुए 12471 रन बनाए. कोहली साल 2011 से अभी तक साल के अंत में वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वे भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में लगातार 12 सालों से ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में ओवर ऑल 8वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में उनके ठीक बाद 9वें स्थान पर रोहित शर्मा हैं.
अगर कोहली के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 256 पारियों में 44 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है. वे वनडे में 1172 चौके लगा चुके हैं और इसके साथ-साथ 128 छक्के जड़े हैं. वे 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में कोहली ने 37 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
साल के अंत में सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज -
- 2022 - कोहली
- 2021 - कोहली
- 2020 - कोहली
- 2019 - कोहली
- 2018 - कोहली
- 2017 - कोहली
- 2016 - कोहली
- 2015 - कोहली
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत ने 2020 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया को दी थी करारी शिकस्त, जानें मेलबर्न में कैसे मिली जीत