Virat Kohli and Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन एक मजेदार वाकया हुआ. यहां जब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल रही थी तब विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाज आर अश्विन को हिंदी में मैसेज पास कर रहे थे लेकिन वह भूल गए थे कि बल्लेबाजी छोर पर खड़े उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) हिंदी अच्छी तरह समझते हैं. जब उन्हें यह अहसास हुआ तो वह जमकर हंसते हुए नजर आए.


यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 29वें ओवर में हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम तब 100 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी और पिच पर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मौजूद थे. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा था और वह 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान अश्विन ने एक गेंद फेंकी, जिसे ख्वाजा ने अच्छे से डिफेंड किया. इसके बाद कोहली अश्विन को यह कहते नजर आए कि 'एश.. ये बॉल मार रहा था ये' जैसे ही कोहली ने यह कहा तो उस्मान ख्वाजा ने उनकी ओर स्माइल दी और कोहली समझ गए कि ख्वाजा भी हिंदी जानते हैं. इसके बाद उन्होंने जमकर ठहाका लगाया.






दरअसल, उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के हैं. उनके माता और पिता पाकिस्तान के हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे. ऐसे में उस्मान ख्वाजा हिंदी अच्छी तरह समझ और बोल लेते हैं.


उस्मान ख्वाजा ने खेली 81 रन की पारी
उस्मान ख्वाजा दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 125 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए. ख्वाजा के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 263 रन का स्कोर खड़ा किया. यहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 और अश्विन व जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें...


EPL: मैनचेस्ट सिटी ने आर्सेनल को हराया, टाइटल रेस में भी हुआ आगे; ऐसा रहा मैच का रोमांच