Virat Kohli Stats: वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली 765 रन बनाए. विराट कोहली टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे, लेकिन आलोचकों का मानना है इस बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट अच्छी नहीं है, यानि पूर्व भारतीय कप्तान धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. बहरहाल, अब खिताबी मुकाबले में विराट कोहली ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है.


विराट कोहली ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब...


ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्ट्रार्क पारी का 7वां ओवर करने आए. विराट कोहली ने मिचेल स्ट्रार्क की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके जड़े. इस तरह विराट कोहली ने मिचेल स्ट्राक की पहली 3 गेंदों पर 12 रन बटोरे. बहरहाल, विराट कोहली ने मिचेल स्ट्रार्क को लगातार 3 चौके जड़ अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो पूर्व भारतीय कप्तान की स्ट्राइक रेट पर सवाल कर रहे थे. 


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया


वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की बात करें तो कंगारु कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 240 रन बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाया, लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि एडम जंपा को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच


IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!