Virat Kohli Century: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस शतक के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शतक जड़ा था. इस शतक के ज़रिए उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. 


इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम


कोहली वनडे क्रिकेट में 12500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर का 45 वां शतक लगया. वहीं यह घरेलू सरज़मीं पर उनका 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक रहा. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. कोहली वनडे करियर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. 2023 के साल की शुरुआत उनके लिए काफी शानदार तरीके से हुई. साल के पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया. 


रोहित शर्मा भी लय में दिखाई दिए


विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत की ओर से शानदार पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों में 83 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. उनके साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदरी संभालने आए शुभमन गिल भी 70 रनों की पारी खेल वापस लौटे. 


कोहली के लिए लकी साबित हुई 10 तारीख


आज 10 तारीख को कोहली ने अपना 45वां अंतर्राष्ट्रय शतक जड़ा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भी उन्होंने अपना 44वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था. वह मैच 10 दिसंबर, 2022 को खेला गया था और यह मैच भी 10 जनवरी को खेला जा रहा है.