Video: कोहली ने लगाया छक्का, बुमराह की दिखी यॉर्कर, एशिया कप के लिए टीम इंडिया की जोरदार तैयारी
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए चुनी गई भारत की 17 सदस्यीय टीम ने 6 दिनों तक अलूर में जमकर ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस की. आगामी टूर्नामेंट में भारत को पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलना है.
Indian Team Special Practise Session Video Before Asia Cup 2023: भारतीय टीम के खिलाड़ी 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले जमकर ट्रेनिंग कैप में अभ्यास कर रहे हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले हफ्ते एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया था. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी 24 अगस्त से कर्नाटक के अलूर में 6 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. अब बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर इस कंडीशनिंग कैंप का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
अभ्यास कैंप के इस वीडियो में विराट कोहली जहां बल्लेबाजी में लगातार बड़े शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं आयरलैंड दौरे से लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपने गेंदों की रफ्तार से प्रभावित करते दिखाई दिए. इस अभ्यास कैंप में सभी की नजरें श्रेयस अय्यर पर भी थी. जिन्होंने पहले दिन जहां यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में भी उनका शानदार अंदाज देखने को मिला.
श्रेयस अय्यर इस वीडियो में हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने भी यह साफ कर दिया है कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अय्यर का नंबर-4 की पोजीशन पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वीडियो में अन्य भारतीय खिलाड़ी भी जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए.
Prep mode 🔛
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
Energy levels high 💪
Getting into the groove in Alur 👌#TeamIndia | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/rHBZzbf4WT
केएल राहुल दिखे विकेटकीपिंग करते हुए, नहीं खेलेंगे शुरुआती 2 मैच
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में केएल राहुल विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. हालांकि वह एशिया कप के शुरुआती 2 मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. इसकी जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस वार्ता में पहले से कर दिया है. ऐसे में ईशान किशन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगी.
यहां पर देखिए एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें...