Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा और वनडे करियर का 49वां शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ विराट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है. हालांकि, विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 49 शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 277 वनडे पारियां खेली, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था. इसका मतलब है कि विराट ने 49 वनडे शतक लगाने के लिए सचिन से 174 पारियां कम खेली है, जो कि एक बहुत बड़ा अंंतर है. आइए हम आपको भारत के इन दो महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की तुलना करते हैं. आइए हम पहले सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली के रिकॉर्ड्स पर नज़़र डालते हैं.


 सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली


सचिन तेंदुलकर ने अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले थे. इन मैचों की 452 पारियों में उन्होंने 44.83 की औसत, और 86.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 18,426 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए थे. सचिन अपने पूरे वनडे करियर में कुल 41 बार नॉटआउट रहे थे, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 200 रनों का था. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.


वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 289 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 277 वनडे पारियों में कोहली ने 58.48 की औसत और 93.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 13,626 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 49 शतक और 70 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. विराट कोहली अभी तक अपने करियर में कुल 44 बार नॉट-आउट रहे हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रनों का है.


इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि विराट कोहली जब सचिन जितनी पारियां खेल लेंगे तो उनके कितने शतक, अर्धशतक और रन होंगे, इसकी इस वक्त कल्पना करना मुश्किल है. इसके अलावा विराट कोहली के साथ एक और दिलचस्प आंकड़ा जुड़ा हुआ है. उनके 49 शतकों में 41 शतक टीम की जीत में आए हैं, जो विश्व क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं, जिनके 33 शतक टीम की जीत में आए थे. वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का नाम आता है, जिनके 25 शतक ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में आए थे.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इनफॉर्म साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर नंबर-1 पर जमाया कब्जा, प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल जानें