Virat Kohli 49th Century: विराट के रिकॉर्ड शतक से अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं, गिफ्ट को लेकर बड़ा दावा किया
World Cup 2023: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर जताया प्यार.
ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 49वां शतक लगा दिया है. विराट ने अपने इस शतक के साथ महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 49 वनडे शतक लगाए थे. आज विराट कोहली उसी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने अपना 49वां शतक वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे सफल टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया है, जो लगातार कई टीमों को हराते हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही थी.
अनुष्का ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
आज विराट का 49वां शतक देखकर पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है, और शायद सबसे ज्यादा गर्व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कर रही है. अनुष्का शर्म ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विराट की इस पारी पर गर्व और प्यार जताया है. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पिक्चर शेयर की, जिसमें लिखा था कि, "अपने बर्थडे पर खुद को प्रजेंट किया और शतक बनाया".
Anushka Sharma's Instagram story on King Kohli. pic.twitter.com/jHVWTe5bGX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 5, 2023
बहरहाल, वर्ल्ड कप के इस 37वें मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और खुद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई.उसके बाद भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौट गए, लेकिन फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. श्रेयस के बाद सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा ने अंत में छोटी-छोटी शानदार पारियां खेली, लेकिन एक छोर से विराट कोहली अंत तक टिके रहे और नाबाद 101 रनों की एक जबरदस्त पारी खेली. विराट ने अपने करियर का पहला और 49वां शतक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही बनाया है. अब देखना होगा कि विराट के इस शतक की मदद से टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपनी लगातार आठवीं जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर रवि शास्त्री ने विराट कोहली ऐसा क्या कह दिया जो चर्चा का विषय बन गया