कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश की स्थिति खराब है. पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट होने वाली बांग्लादेश की टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर सिर्फ 152 रन बना सकी है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की. इस तरह भारत ने कुल 241 रनों की बढ़त हासिल की. कप्तान विराट कोहली डे-नाईट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 194 गेंदों पर 136 रन बनाये. भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लगातार दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की है. पहली इनिंग में 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा दूसरी पारी में अबतक 4 विकेट ले चुके हैं. उमेश यादव 40 रन देकर दो विकेट ले चुके हैं.


बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की पारी ने शनिवार को यहां भारत का बांग्लादेश पर गुलाबी गेंद से खेल जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत के जीत का इंतजार तीसरे दिन तक बढ़ा दिया. मुशफिकुर अभी 59 रनों पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अभी पारी की हार से बचने के लिये 89 रनों की जरूरत है. मुशफिकुर को छोड़कर केवल महमुदुल्लाह (रिटायर्ड हर्ट 39) ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाये.


भारतीय तेज गेंदबाजों का बांग्लादेश के बल्लेबाजों में आतंक का यह आलम था कि मोहम्मद मिथुन सिर पर चोट खाने वाले उसके तीसरे बल्लेबाज बने. वह इशांत के बाउंसर को झुककर नहीं खेल पाये. इससे पहले मोहम्मद शमी के बाउसंर पर उसके दो बल्लेबाज (लिटन दास और नईम हसन) चोटिल हो चुके हैं और उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ियों को लेना पड़ा. भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत में स्लिप में चार क्षेत्ररक्षकों को रखकर अपने इरादे जतला दिये थे. इशांत ने शादमान इस्लाम को पगबाधा करके भारत को पहली सफलता दिलायी. तब बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था. इस तेज गेंदबाज ने कप्तान मोमिनुल हक को खाता भी नहीं खोलने दिया.



Virat Kohli

मोहम्मद मिथुन (छह) और सलामी बल्लेबाज इमुरूल कायेस (पांच) भी चाय के विश्राम के तुरंत बाद पवेलियन लौट गये. इसके बाद मुशफिकुर और महमुदुल्लाह ने जिम्मेदारी संभाली और दोनों स्कोर 82 रन तक ले गये. ऐसे समय में जबकि बांग्लादेश को इन दोनों से लंबी साझेदारी की उम्मीद थी तब आत्मविश्वास के साथ खेल रहे महमुदुल्लाह को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. रविचंद्रन अश्विन को आखिर में दूसरी पारी के 23वें ओवर में गुलाबी गेंद से पहला ओवर करने का मौका मिला. वह इस ओवर में विकेट ले लेते लेकिन अजिंक्य रहाणे ने मेहदी हसन का स्लिप में आसान कैच छोड़ दिया.


मुशफिकुर ने इसके बाद इशांत की गेंद पर चौका लगाकर अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इशांत ने मेहदी हसन (15) को इसी ओवर में स्लिप में कैच कराकर अपना चौथा विकेट लिया. उमेश ने दिन के आखिरी ओवर में ताईजुल इस्लाम (11) को रहाणे के हाथों कैच कराया. इससे पहले कोहली ने 59 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी. वह शानदार लय में दिखे. उन्होंने अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. कोहली ने ताइजुल इस्लाम पर स्क्वेयर लेग में शाट लगाकर अपना शतक पूरा किया. उपकप्तान रहाणे ने भी 51 रन की पारी खेली जो उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. वह इस्लाम की गेंद पर प्वाइंट में कैच देकर आउट हुए.


वहीं, टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने कोहली ने अपने करियर का 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. उन्होंने शतक पूरा करने के बाद तेजी दिखायी और अबू जायेद पर लगातार चार चौके लगाये. ताईजुल ने सीमा रेखा पर बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया जिसमें 18 चौके शामिल हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों को मिलाकर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 41 शतक के आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली. कोहली ने हालांकि उनसे आधी पारियों (188) में यह रिकार्ड बनाया. कोहली उस समय क्रीज पर आये जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था. कप्तान ने संभलकर खेलते हुए ईडन गार्डन्स पर लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने नवंबर 2017 में यहां श्रीलंका के खिलाफ भी शतक बनाया था. कोहली के आउट होने के बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिके जिसके बाद कप्तान ने पारी समाप्त घोषित करने का फैसला किया. बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन और अल अमीन हुसैन ने तीन-तीन जबकि अबू जायेद ने दो विकेट लिये.


यह भी पढ़ें-


फवाद मिर्जा का कारनामा, लंबे अरसे बाद भारत ने घुड़सवारी में हासिल किया ओलिंपिक कोटा


देश में शहरी बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2019 में घटकर 9.3 प्रतिशत रही- सरकारी आंकड़े