अजिंक्ये रहाणे के बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह समेत गेंदबाज़ों के शानदार खेल से भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने एंटिगा में खेले गए इस मुकाबले को 318 रनों से अपने नाम किया. साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भी अपना सफल आगाज़ कर दिया है.


इस जीत के बाद जहां एक तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग कप्तान विराट कोहली के रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखने वाले फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. मैच के बाद कप्तान कोहली ने खुद इसका जवाब दिया और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रोहित को टीम से बाहर रखने का फैसला किया.

विराट ने मैच के बाद हनुमा के टीम में सलेक्शन पर कहा, "विहारी को टीम में जगह मिली क्योंकि वह कॉम्बिनेशन के लिए महत्वपूर्ण था. वह एक असरदार पार्ट टाइम गेंदबाज हैं और जब हमें ओवर रेट को बनाए रखने की जरूरत होती है तो वह काम आ सकते हैं. इस बारे में हमारी चर्चा हुई थी फिर हमने वही फैसला लिया जो टीम के लिए सबसे बेहतर था. टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर हमेशा ही राय होती है लेकिन लोगों के समझना चाहिए यह टीम के हित में होना जरूरी है."

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अजिंक्ये रहाणे की 81 रनों की पारी की बदौलत 297 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 222 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. विंडीज़ की पहली पारी को समेटने में इशांत शर्मा ने कमाल किया. उन्होंने 5 विंडीज़ बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेजा.

इसके बाद भारत ने कुल 75 रनों की बढ़त ली और दूसरी पारी में अजिंक्ये रहाणे के शानदार शतक की मदद से 343 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 100 रनों पर ऑल-आउट हो गई. दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटककर विंडीज़ की कमर तोड़ दी.