World Cup 2019: नॉटिंघम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाना वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच से पहले भारतीय टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब शिखर धवन की चोट की बात सामने आई थी. मैच रद्द होने बाद धवन पर बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि शिखर की चोट पर नज़र रखी जा रही है.


मैच रद्द होने के बाद कोहली ने कहा, ''भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चोटिल शिखर धवन पर नजर रखी जा रही है और कुछ दिनों तक उनके अंगूठे पर प्लास्टर रहेगा.''

इससे पहले बीसीसीआई ने धवन की अंगूठे की चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम ने अभी शिखर धवन के विकल्प का ऐलान इसलिए नहीं किया क्योंकि टीम को उनकी वापसी की उम्मीद है.

विराट कोहली ने भी धवन के सेमीफाइनल से पहले ठीक होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, "धवन के अंगूठे पर कुछ दिन तक प्लास्टर रहेगा और इसके बाद हम उनकी स्थिति देखेंगे. उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हों और टूर्नामेंट के बाद के मैचों में उपलब्ध रहें साथ ही सेमीफाइनल में भी."

बीसीआई ने धवन के रिप्लेसमेंट पर कोई एलान नहीं किया है, पर रिषभ पंत को बतौर कवर इंग्लैंड भेज दिया गया है. पंत शनिवार को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.

वहीं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को मात दी है. 3 मैचों के बाद भारतीय टीम के 5 प्वाइंट हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.

World Cup 2019 India vs New Zealand: बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ भारत-न्यूज़ीलैंड मैच, बना अनचाहा रिकॉर्ड

World Cup 2019: विश्वकप के दूसरे मैच के बाद ही पांड्या ने जगजाहिर की अपनी बड़ी इच्छा