(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया में जड़ा शतक, करीब 500 दिन बाद टेस्ट में गरजा किंग का बल्ला
Virat Kohli Hundred: विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ दिया. पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कोहली ने शतक बनाया.
Virat Kohli Hundred In IND vs AUS 1st Test: विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ दिया. फैंस लंबे वक्त से उनके 81वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे थे. यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 30वां शतक रहा. इससे पहले टेस्ट में कोहली ने पिछला शतक जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला गरजा. कोहली ने करीब 500 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान कोहली के बल्ले से शतक निकला. उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.
बताते चलें कि इससे पहले भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी कोहली के बल्ले से शतक निकला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना कोहली को काफी ज्यादा पसंद हैं. मुकाबले की पहली पारी में कोहली सिर्फ 05 रन ही स्कोर कर सके थे. लेकिन दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने थ्री डिजिट स्कोर क्रॉस किया. कोहली का शतक होते ही टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी.
He's back! Virat Kohli hits his 30th Test ton!#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/X6P7RnajnX
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2024
टीम इंडिया ने घोषित की पारी
विराट कोहली का शतक पूरा होते ही भारतीय टीम की तरफ से पारी घोषित कर दी गई. टीम इंडिया ने 487/6 रन बनाकर पारी घोषित की. इस दौरान टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. बाकी किंग कोहली के बल्ले से शतक निकला. वहीं केएल राहुल ने शानदार पारी को अंजाम देते हुए 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए.
टीम इंडिया ने पारी घोषित करने के साथ ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा. बता दें कि अभी तीसरे दिन का आखिरी सेशन चल रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास 2 दिन से भी ज्यादा का वक्त है.
ये भी पढ़ें...