Ram Mandir: अयोध्या में 'विराट कोहली' को फैंस ने घेरा, सेल्फी के लिए खूब हुई धक्का-मुक्की; देखें वायरल वीडियो
Virat Kohli: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विराट कोहली को भी निमंत्रण मिला था. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि विराट अयोध्या गए थे या नहीं. इस बीच 'कोहली' का एक वीडियो सामने आया है.
Virat Kohli in Ayodhya Viral Video: अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन हुआ. इस विशाल समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि थे. वहीं क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों को इस समारोह का निमंत्रण भेजा गया था. इसमें विराट कोहली भी शामिल थे. हालांकि, विराट अयोध्या गए या नहीं, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो रही थी. इस बीच 'विराट कोहली' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था. उनके साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज भी इस समारोह के लिए आमंत्रित थे. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे थे कि विराट अयोध्या गए या नहीं. इस बीच 'कोहली' का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अयोध्या में हैं. जहां फैंस ने उन्हें घेरा हुआ है. अपने चहेते क्रिकेटर संग सेल्फी के लिए फैंस के बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है.
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जा पाए थे. वह कुछ पर्सनल कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे. वायरल वीडियो में भी विराट कोहली नहीं हैं. वीडियो में दिख रहा शख्स कोहली का डुप्लीकेट है. यह शख्स काफी हद तक विराट कोहली जैसा दिखता है.
Duplicate Virat Kohli at Ayodhya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2024
- People going crazy after seeing Duplicate Virat Kohli. [Piyush Rai]pic.twitter.com/eJeWkr5TBJ
विराट कोहली का यह क्लोन टीम इंडिया की जर्सी में अयोध्या पहुंचा था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अचानक यह शख्स टीम इंडिया की जर्सी में अयोध्या की रोड पर निकल पड़ा. इसकी जर्सी पर भी विराट लिखा हुआ था. बस फिर क्या था. फैंस ने इसे घरे लिया और इसके साथ खूभ सेल्फी भी लीं. इस दौरान विराट के डुप्लीकेट ने भी विराट जैसा एटीट्यूड बनाए रखा. लोगों ने बहुत देर तक विराट के डुप्लीकेट का पीछा नहीं छोड़ा. जैसे-जैसे यह शख्स आगे बढ़ा तो फैंस भी उनके पीछे-पीछे मोबाइल लेकर दौड़ते रहे. यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...