Virat Kohli Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी डोमिनिका पहुंच चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली डोमिनिका पहुंचे. विराट कोहली के डोमिनिका पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डोमिनिका पहुंचने पर विराट कोहली का भव्य स्वागत किया जा रहा है. वहीं, विराट कोहली मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बारबाडोस से डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया


इससे पहले टीम इंडिया का कैंप बारबाडोस में था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बारबाडोस में जमकर पसीना बहाया. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस में 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. बताते चलें कि  वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. दोनों टीमें 12 जुलाई से आमने-सामने होगी. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: हेडिंग्ले में दिखा बैजबॉल का दबदबा, इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखाया वनडे का खेल, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल


Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट