Virat Kohli: विराट कोहली भारत के महान क्रिकेटर में से एक हैं. विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर हैं. विराट का जर्सी नंबर 18 है और इस जर्सी की चर्चा आए दिन होती रहती है. क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 क्यों है? अगर नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं. दरअसल, विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान खुद ही अपने जर्सी नंबर अट्ठारह की कहानी सुनाई है और उन्होंने बताया कि उनका जर्सी नंबर 18 क्यों है.
विराट ने कहा कि, उनसे अक्सर लोग उनके जर्सी नंबर के बारे में पूछते रहते हैं. विराट ने बताया कि जब उन्हें भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की जर्सी मिली और उन्होंने जब उस बॉक्स को खोला तो उस जर्सी के पीछे उनका नाम और 18 नंबर लिखा हुआ था. विराट ने बताया कि उसके बाद उनके लिए यह तारीख एक स्पेशल तारीख बनती चली गई. विराट ने कहा कि, मैंने भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 18 अगस्त को खेला था. इसके अलावा दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन एक बड़ा इंसीडेंट मेरी लाइफ में इसी तारीख को हुआ था, जब 18 दिसंबर को मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई थी.
विराट के लिए जर्सी नंबर-18 का महत्व
विराट ने आगे कहा कि इसी तरह से यह नंबर अब मेरी लाइफ में कोई एक रेंडम नंबर नहीं है. इस नंबर से मेरी लाइफ का कुछ ना कुछ संबंध बना रहता है तो ऐसे ही इस नंबर की शुरुआत हुई और आज की तारीख में बढ़ते-बढ़ते यह एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है. विराट कोहली आईपीएल के चौथे सीजन में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
हालांकि, विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह अब भी अपनी आईपीएल टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं. पिछले 3 साल से विराट कोहली अपने स्टैंडर्ड वाले फॉर्म में नहीं थे लेकिन अब उनके स्टैंडर्ड फॉर्म भी वापस आ चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में नजर आ सकते हैं.