Virat Kohli in ODIs in South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच पार्ल में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय खेमे के लिए विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ज्यादा मायने रखेगा. विराट यहां वनडे सीरीज में पहले भी खेल चुके हैं. विराट के साथ-साथ केएल राहुल, शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी. अगर दक्षिण अफ्रीका में विराट के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा रहा है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव है, जो कि इस सीरीज में उनके काम आएगा. विराट ने यहां खेले अब तक 17 मैचों में 877 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 87.7 का औसत बरकरार रखा. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में 3 शतक भी लगाए हैं. अगर कोहली के ओवर ऑल प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले कुल 27 मैचों में 1287 रन बनाए हैं.
भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 57 मैचों में 2001 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि सचिन ने इस दौरान 5 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं सौरव गांगुली ने 29 मैचों में 1313 रन बनाए हैं. गांगुली ने भी 3 शतक और 8 शतक जड़े हैं. राहुल द्रविड़ ने 36 मैचों में 1309 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.