Virat Kohli On Test Match: विराट कोहली (Virat kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट हारने के बाद ही ले लिया था. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में अपने इस फैसले के बारे में साथी खिलाड़ियों को बताया था. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने टीम मीटिंग में साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अपने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी सदस्यों को हैरान करते हुए कहा कि उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से एक गुजारिश भी की. उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों से एक अनुरोध भी करता हूं कि यह बात ड्रेसिंग रूम से बाहर किसी अन्य से शेयर न कीजिएगा.'


यह भी पढ़ें.. IND vs SA Test Series: टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा, बिना शतक लगाए एक टीम ने 2+ शतक लगाने वाली टीम को सीरीज में दी मात 


इस मीटिंग के ठीक 24 घंटे बाद विराट ने एक ट्वीट कर अपने फैसले को सार्वजनिक कर दिया. एक लंबे पोस्ट में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, बीसीसीआई, कोच रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया. कोहली ने लिखा कि 7 साल के इस सफर में काफी उतार चढ़ाव आए लेकिन किसी न किसी जगह पर सफर को समाप्त करना होता है, उनके लिए कप्तानी का सफर खत्म करने का यही समय है.






यह भी पढ़ें.. IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा


तीन महीने के अंदर एक-एक कर क्रिकेट के तीनों फार्मेट की कप्तानी से अलग हो गए विराट
विराट कोहली ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद BCCI ने दिसंबर में उन्हें वनडे मैचों की कप्तानी से भी हटा दिया था. इसके पीछे तर्क दिया गया था कि बोर्ड सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक ही कप्तान रखना चाहता हैं क्यूंकि विराट टी-20 के कप्तान नहीं हैं, इसलिए उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाया जा रहा है. अब जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी हट चुके हैं.