इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. नेट प्रैक्टिस करते हुए विराट कोहली की ग्रोइन में हर्षल पटेल की गेंद लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली बुरी तरह से हर्ट हुए हैं और वह नेट प्रैक्टिस को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जा चुके हैं.
विराट कोहली की चोट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. हर्षल पटेल की एक तेज गेंद से विराट कोहली की ग्रोइन में चोट आई है. चोटिल होने के तुरंत बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए. टीम मैनेजमेंट की ओर से जल्द ही विराट कोहली को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है.
बता दें कि विराट कोहली का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यह विराट कोहली की परफॉर्मेंस का ही कमाल है कि टीम इंडिया ग्रुप में टॉप करके सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. विराट कोहली उस कद के खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई दूसरा खिलाड़ी रिप्लेस नहीं कर सकता है.
इससे पहले मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा भी नेट प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे. रोहित शर्मा हालांकि कुछ देर बाद ही मैदान पर वापस आ गए थे. रोहित शर्मा ने बुधवार को अपना फिटनेस अपडेट जारी किया है. रोहित शर्मा ने बताया है कि वह सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.
टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी में बैकअप के लिए ज्यादा ऑप्शन भी नहीं हैं. अगर विराट कोहली सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो जाते हैं तो ऋषभ पंत को उनकी जगह पर प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. दीपक हुड्डा ने भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया है. टीम मैनेजमेंट के सामने वह भी एक ऑप्शन हो सकते हैं.