नई दिल्ली/लंदन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट की दुनिया में जलवा है तो लंदन कैसे अछूता रह सकता है. लंदन में टीम की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस अफ़सर भी उनकी फैन बन गई हैं. विराट की इस नई नवेली फैन के एक कंधे पर ऑटोमैटिक रायफ़ल रहती है तो दूसरे पर टीम इंडिया की सुरक्षा का ज़िम्मा. लेकिन दिल से ये है विराट की बैटिंग की मुरीद.
एक हफ्ते पहले 22 मई को मैनचेस्टर बम धमाके के बाद लंदन में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. ख़ुफ़िया तंत्र का मानना है कि ब्रिटेन में अभी और ऐसे हमलों की कोशिश हो सकती है लिहाजा चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच सही सलामत करवाना बड़ी चुनौती है. रविवार सुबह टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच खेलने के लिए निकली तो होटल के बाहर हथियार बंद पुलिसवाले तैनात थे इनमें एक महिला अफ़सर भी शामिल थीं. कोहली बस में चढ़ने से पहले इस महिला अफ़सर के पास रुक गये.
इसके बाद विराट इस महिला अफसर से इशारों में कुछ बात करते हुए भी दिखते हैं. इतना ही नहीं विराट ने इस सुरक्षाकर्मी की राइफ़ल की तरफ़ इशारा करके भी कुछ कहा. विराट आगे बढ़े तो महिला अफ़सर के चेहरे पर मुस्कुराहट थी क्योंकि वो विराट की बैटिंग की फैन है.
विराट के वहां से चले जाने के बाद महिला सुरक्षाकर्मी कहती हैं कि 'ही इस फैनटेस्टिक प्लेयर.' यानि वो बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली की दीवानगी पूरी दुनिया में है और क्रिकेट के बेताज बादशाह होने की वजह से ऐसा लाज़मी भी है. लेकिन अब इससे आगे बढ़ कप्तान विराट का सारा ध्यान चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन पर होगा.