Virat Kohli: विराट कोहली आज क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा नाम बन चुके हैं. शायद आज से करीब डेढ़ दशक पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी भविष्य में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करके रख देगा. उनके करियर की शुरुआत करीब 16 साल पहले 2008 में हुई थी. 'किंग' कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 80 शतक जड़ चुके हैं, जिनमें से 29 टेस्ट क्रिकेट में आए हैं. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 50 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक लगाया है. उनके करियर का सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ आया था, इसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ये बात आपको चौंका सकती है कि विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली शतकीय पारी खेलने के लिए एक साल से भी ज्यादा समय इंतज़ार करना पड़ा था.
2009 में आया था विराट कोहली का सबसे पहला शतक
विराट कोहली को अपने पहले मैच से ही शुरुआती क्रमों पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा रहा था, लेकिन कई मैच बीत जाने के बाद भी वो कोई बड़ी पारी खेलने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे. कोहली का पहले शतक का इंतज़ार लंबा नहीं चला क्योंकि साल 2009 के दिसंबर महीने में आखिरकार उनके बल्ले से पहला शतक निकला. श्रीलंकाई टीम 2009 में भारत का दौरा कर रही थी और पांच मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था.
उस सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 315 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए शतकीय पारी खेली, वहीं भारत की ओर से जहीर खान और आशीष नेहरा ने 2-2 विकेट झटके थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 23 रन के स्कोर तक वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवा चुकी थी. चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज़ पर उतरे.
विराट कोहली और गौतम गंभीर ने 224 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमर तोड़ कर रख दी थी. कोहली ने उस मैच में 114 गेंद में 107 रन की पारी खेली. उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था. इसी मैच में गंभीर ने 150 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आज से करीब 15 साल पहले विराट कोहली के करियर का पहला शतक आया था, जिसके बाद ये सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है क्योंकि वो मौजूदा समय तक एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL vs Ranji Trophy: कैसे बच पाएगा रणजी ट्रॉफी का अस्तित्व, IPL का पड़ रहा बुरा प्रभाव