Virat Kohli: साल 2008 में आज ही के दिन विराट ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू, इन 14 सालों में रन और शतक के मामले में टॉप पर हैं कोहली
Virat Kohli Debut: विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे.
Virat Kohli International Debut: विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटरनेशनल डेब्यू के आज 14 साल पूरे हो गए. उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक यानी 14 साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन और शतक बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं.
डेब्यू में 12 रन बनाकर आउट हुए थे कोहली
साल 2008 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जिताने के बाद विराट कोहली को IPL में डेब्यू का मौका मिला था. यहां RCB की ओर से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. इसी के बाद उन्हें अगस्त 2008 में श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया. 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त 2008 को दांबुला में खेला गया. इसमें विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे. वह अपने डेब्यू मैच में 22 गेंद पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत को इस मैच में एकतरफा शिकस्त मिली थी.
डेब्यू सीरीज में जड़ी थी एक फिफ्टी
कोहली को इस सीरीज के सभी मैचों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 5 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक फिफ्टी भी जड़ी. इसके बाद से कोहली नियमित रूप से वनडे टीम का हिस्सा बनते रहे. वनडे डेब्यू के दो साल बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला और फिर एक साल बाद टेस्ट कैप भी मिल गई. विराट ने 12 जून 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू और 20 जून 2011 को टेस्ट डेब्यू किया.
View this post on Instagram
पिछले 14 सालों में इन तीन मामलों में टॉप पर हैं कोहली
- विराट कोहली ने इन 14 साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 23,726 इंटरनेशन रन बनाए. वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन 14 सालों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं. रूट ने 17,566 रन बनाए हैं.
- विराट ने अब तक 70 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. वह पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. यहां दूसरे नंबर पर हामिश अमला हैं. अमला ने इस दौरान 50 शतक लगाए हैं.
- विराट को अपने इंटरनेशनल करियर में 57 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. वह इन 14 सालों में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' बनने वाले खिलाड़ी भी हैं. यहां दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित को 35 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें..