(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL में विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं यह रिकॉर्ड, इस मामले में पहले स्थान पर काबिज
Virat Kohli Record: आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला शुरुआती 3 सीजन में भले ही बोलता नहीं दिखा लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन उससे उन्होंने कई अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. वहीं इस बार भी सभी की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जो अब तक 15 सीजन बीत जाने के बाद एक बार भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. आईपीएल में अब तक विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन वह RCB को ट्रॉफी जिताने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
आईपीएल इतिहास में यदि देखा जाए तो सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही है, जिन्होंने अब तक 215 पारियों में 36.19 के औसत से 6624 रन बनाए हैं, इस दौरान कोहली के बल्ले से अब तक 5 शतकीय पारियां भी देखने को मिली. आईपीएल में विराट के नाम अब तक 13 ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनमें वह बतौर खिलाड़ी शामिल हैं.
एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है, जिन्होंने साल 2016 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्ले से कुल 973 रन बना दिए थे. इस सीजन कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थीं.
इन रिकॉर्ड में भी कोहली शामिल
विराट कोहली के आईपीएल इतिहास में अब तक अन्य रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो वह सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में इस समय दूसरे स्थान पर स्थित हैं, जिसमें उनके नाम पर अब तक 578 चौके दर्ज हैं. इसके अलावा कोहली अब तक आईपीएल में 49 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं और एक पारी और खेलने के साथ वह आईपीएल में 50 बार इस कारनामे को करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे.
कोहली आईपीएल इतिहास में अभी तक एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक के सभी सीजन एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं, जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के नामुमकिन काम होने वाला है. वहीं आईपीएल इतिहास की 2 सबसे बड़ी साझेदारियों में भी विराट कोहली का नाम शुमार है.
यह भी पढ़ें...