World Cup 2019: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की चोट को लेकर चल रही खबरों पर मैनेजमेंट का बड़ा बयान आया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं. इतना ही नहीं आधिकारिक बयान में साफ कर दिया गया है कि विराट कोहली 5 जून को खेले जाने वाले टीम इंडिया के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था शनिवार रात को विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. विराट कोहली का एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें ट्रनिंग के दौरान उनके अंगुठे पर पहले मैजिक स्प्रे लगाया गया तो वहीं उसके बाद उस उंगली पर टेपिंग की गई.
बता दें कि भारतीय टीम को इस विश्व कप में इंग्लैंड के बाद दूसरी सबसे फेवरेट टीम मानी जा रही है. भारतीय टीम को अपने पहले अभ्यास मैच में जहां न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम को जीत मिली थी.
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है.
विराट कोहली पूरी तरह से फिट, पहला मुकाबला खेलेंगे
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2019 05:36 PM (IST)
टीम इंडिया 5 जून को अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -