नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में हमेशा से बैट और गेंद के बीच जंग देखने को मिलती है लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं.


विराट कोहली का ऐसे ही एक प्रशंसक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 160 रनों की पारी खेलने के बाद जावेद मियांदाद कोहली से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे दुनिया का जिनियस बल्लेबाज करार दिया है.


भारत ने इस मुकाबले को 124 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त बना लिया.


मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मौजूदा समय में कोहली जैसा जिनियस बल्लेबाज दुनिया में कोई नहीं है. उसमें रन बनाने की निरंतरता है जो उसे महान बनाता है. कोहली में रन बनाने की कला है.'


आपको बता दें कि जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लिए 233 वनडे और 124 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने वनडे में 7381 जबकि टेस्ट में 8832 रन बनाए.