T20 WC 2021: भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) से की है. जब उनसे शुक्रवार को एक शख्स ने अजीबो-गरीब सवाल पूछा गया कि अगर दुबई की बड़ी-बड़ी इमारतों की तुलना भारतीय क्रिकेटरों से की जाए, तो आप किसको क्या कहकर बुलाएंगे? इस पर वरुण ने सवाल पूछने वाले शख्स को उसी के अंदाज में मजेदार जवाब दिया. दरअसल वरुण चक्रवर्ती ने आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. इसी वजह से उनसे यह सवाल पूछा गया. दुबई की इमारतें दुनिया भर में अपनी खास डिजाइन, स्थापत्य और कला-कौशल के लिए जानी जाती हैं.


विराट कोहली को बताया क्रिकेट का 'बुर्ज खलीफा'
जब वरुण से आईसीसी टी20 विश्व कप में खेल रहे भारतीय टीम के अपने साथियों की तुलना यूएई की प्रतिष्ठित इमारतों से करने के लिए कहा गया, तो चक्रवर्ती ने दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की. चक्रवर्ती ने कहा, '' बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. अगर इसे तुलना की जाए तो यह विराट कोहली होना चाहिए. वह सबसे बड़े और टीम के कप्तान हैं. इसके अलावा उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उसके हिसाब से भी वह बुर्ज खलीफा ही होना चाहिए.''


धोनी, पांड्या, पंत और बुमराह की तुलना इन इमारतों से की 
मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने प्रतिष्ठित 'बुर्ज अल अरब' इमारत की तुलना 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी से की. दरअसल इस इमारत की डिजाइन जहाज जैसी है. उन्होंने कहा, "यह समुद्र में वास्तव में एक शांत इमारत है, बिल्कुल धोनी की तरह." हार्दिक पांड्या की चमकदार ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चक्रवर्ती ने उनकी तुलना प्रतिष्ठित 'अटलांटिस होटल' की इमारत से की. उन्होंने कहा कि ' यह अटलांटिस होना चाहिए क्योंकि बहुत चमकदार कपड़े पहचनते हैं, जैसे चमकदार होटल हैं. पांड्या बहुत चमकदार कपड़े पहनकर अच्छी तरह से तैयार होना पसंद करते हैं."


चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तुलना 'दुबई फ्रेम' इमारत से की, जो एक वास्तुशिल्प का शानदार डिजाइन है, जिसे शहर में कई बड़ी इमारतों पर एक चकोर फोटो फ्रेम की तरह बनाया गया है. इस पर चक्रवर्ती ने कहा, इस इमारत में मिडिल स्टंप गायब है, यह जसप्रीत बुमराह होना चाहिए. ऋषभ पंत की तुलना चक्रवर्ती ने ट्विस्टी केयन टावर से की है. उन्होंने कहा, "मैं ऋषभ की तुलना केयन टॉवर करना चाहूंगा, क्योंकि जब वह स्लॉग स्वीप खेलते है तो वह उसी की तरह दिखाई देते हैं."


इसके बाद चक्रवर्ती ने 'भविष्य के संग्रहालय' इमारत की तुलना सूर्यकुमार यादव से की. उन्होंने कहा, जब वह खेलकर खुद को साबित करते हैं, तो वह देखने लायक होता है. फिर उन्होंने अबू धाबी में एल्डर मुख्यालय इमारत की तुलना भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से की. उन्होंने कहा कि एक पूरी तरह से चमकदार संरचना जो पूरी तरह से ऊंचाई पर बना गोलाकार और अन्य सभी दिशाओं में घुमता रहता है, "जैसे जब वह गेंदबाजी करते है, तो वह सीम को सीधा रखकर फेंकने की कोशिश करते हैं." 


यह भी पढ़ेंः IND vs SCO: आज स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


IND vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले विनोद कांबली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा