एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं: ब्रायन लारा
लारा ने कहा कि विराट क्रिकेट के रोनाल्डो हैं. 'मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ पाया उन सबके पीछे उनकी तैयारी है. मुझे नहीं लगता कि वो केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी तैयरियों में फर्क है.'
ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वो क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. वहीं उन्होंने केएल राहुल की भी तारीफ की है और कहा है कि ये खिलाड़ी भी विराट से कम नहीं है. लारा ने आगे कहा कि कोहली के पास जो क्सास है उसकी मदद से अपनी बल्लेबाजी को एक अलग लेवल पर लेकर जा सकते हैं.
लारा ने आगे कहा कि, '' मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ पाया उन सबके पीछे उनकी तैयारी है. मुझे नहीं लगता कि वो केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी तैयरियों में फर्क है. मुझे लगता है कि वो क्रिकेट के क्रिस्टियानों रोनाल्डो हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि उनका फिटनेस लेवल और उनका मेंटल हेल्थ काफी दमदार हैं. 50 साल के लारा जिन्होंने टेस्ट में 12,000 रन किए हैं उनको लगता है कि विराट किसी भी सदी के बेस्ट टीम में फिट हो सकते हैं. चाहे वो क्लाइव लॉयड 70 के हों या डॉन ब्रैडमैन 1948 के.
लारा ने आगे कहा कि विराट के स्किल्स दमदार हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी भी सदी में भुलाया नहीं जा सकता है. हर मैच में जिस खिलाड़ी का एवरेज 50 के पार है यानी की उसमें जरूर कुछ खास बात है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion