ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वो क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. वहीं उन्होंने केएल राहुल की भी तारीफ की है और कहा है कि ये खिलाड़ी भी विराट से कम नहीं है. लारा ने आगे कहा कि कोहली के पास जो क्सास है उसकी मदद से अपनी बल्लेबाजी को एक अलग लेवल पर लेकर जा सकते हैं.
लारा ने आगे कहा कि, '' मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ पाया उन सबके पीछे उनकी तैयारी है. मुझे नहीं लगता कि वो केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी तैयरियों में फर्क है. मुझे लगता है कि वो क्रिकेट के क्रिस्टियानों रोनाल्डो हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि उनका फिटनेस लेवल और उनका मेंटल हेल्थ काफी दमदार हैं. 50 साल के लारा जिन्होंने टेस्ट में 12,000 रन किए हैं उनको लगता है कि विराट किसी भी सदी के बेस्ट टीम में फिट हो सकते हैं. चाहे वो क्लाइव लॉयड 70 के हों या डॉन ब्रैडमैन 1948 के.
लारा ने आगे कहा कि विराट के स्किल्स दमदार हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी भी सदी में भुलाया नहीं जा सकता है. हर मैच में जिस खिलाड़ी का एवरेज 50 के पार है यानी की उसमें जरूर कुछ खास बात है.
विराट कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं: ब्रायन लारा
ABP News Bureau
Updated at:
16 Dec 2019 01:39 PM (IST)
लारा ने कहा कि विराट क्रिकेट के रोनाल्डो हैं. 'मुझे लगता है कि विराट ने आज जो भी कुछ पाया उन सबके पीछे उनकी तैयारी है. मुझे नहीं लगता कि वो केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा टैलेंटेड हैं लेकिन उनकी तैयरियों में फर्क है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -