India Vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन दूसरे टी20 में भी पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा हालांकि विराट कोहली के बचाव में उतरे हैं.


विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई अपनी पिछली 76 पारियों में शतक नहीं जड़ पाए हैं. लेकिन जडेजा ने कहा कि सिर्फ शतक नहीं लगाने की वजह से विराट कोहली को बाहर नहीं किया जा सकता है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''विराट कोहली बेहद ही खास प्लेयर हैं. अगर वो विराट कोहली नहीं होती तो वो टेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेल रहे होते.''


जडेजा ने आगे कहा, ''अगर आप नंबर्स देखते हैं तो आपको लगता है कि पिछले 8 या 10 मैचों में विराट कोहली ने शतक नहीं लगाया. लेकिन सिर्फ शतक नहीं लगा पाने की वजह से आप विराट कोहली को बाहर नहीं कर सकते हैं. आपको ये देखना पड़ेगा कि उन्होंने पहले टीम इंडिया के लिए क्या किया है.''


विराट के लिए बढ़ रही हैं मुश्किल


जडेजा ने हालांकि कहा है कि वो अपनी टी20 टीम में विराट कोहली को नहीं रखते. जडेजा ने कहा, ''अब गेम बदल चुका है. अब आप 180 या 200 रन बनाने के लिए खेलते हैं. आपको देखना पड़ेगा कि आप किसके साथ खेलते हैं. आपके लिए फैसला बेहद मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर मुझे टी20 की टीम सिलेक्ट करनी है तो विराट कोहली वहां नहीं होंगे.''


बता दें कि पिछले कुछ वक्त में विराट कोहली को लेकर उठने वाले सवाल काफी तेज हो गए हैं. अगर विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहता है तो सिलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


Rohit Sharma कप्तान के तौर पर रच रहे हैं इतिहास, अब है रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का मौका