तो क्या चार दिन बाद ही विराट कोहली के घर आने वाली है खुशखबरी, जानिए
कोहली ने अपने जिम से यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने दोनों हाथों से विक्ट्री साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस विक्ट्री साइन को लेकर कयास लगने लगे हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. जल्द अनुष्का और विराट माता पिता बनने वाले हैं. अब इसी बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोहली की तस्वीर में क्या खास है. दरअसल कोहली ने अपने जिम से यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने दोनों हाथों से विक्ट्री साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के इस विक्ट्री साइन को लेकर कयास लगने लगे हैं.
✌️???? pic.twitter.com/4aX9KYZjjv
— Virat Kohli (@imVkohli) January 5, 2021
फैन्स कोहली की इस तस्वीर को उनके आने वाले बच्चे से जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, कोहली का यह विक्ट्री साइन दर्शाता है कि 4 दिन बाद हम लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि कोहली ने 2 विक्ट्री साइन दिखाई है, मतलब 22 जनवरी को नन्हा मेहमान इस दुनिया में आ रहा है.
आपको बता दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आ चुके हैं. एडिलेड टेस्ट में कोहली ने 76 रन की रन की पारी खेली थी. कोहली की कप्तानी में भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने जबर्दस्त कप्तानी की और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई है. सोशल मीडिया पर रहाणे और कोहली की कप्तानी की तुलना हो रही है.