वर्ल्ड कप 2019 में भारत अपना पहला मैच 5 तारीख को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. लेकिन इससे पहले ही दोनों टीमों के बीच माइंड गेम की शुरूआत हो चुकी है. हाल ही में क्रिकेटमंथली.कॉम को दिए गए एक इंटरव्यू में दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा ने विराट कोहली को फिल्ड पर एक अपरिपक्व खिलाड़ी करार दे दिया है. रबाडा ने आगे कहा जब वो किसी दूसरे खिलाड़ी को कुछ कहते या बोलते हैं तो वो ठीक है लेकिन अगर कोई दूसरा गेंदबाज या खिलाड़ी उन्हें कुछ कह देता है तो उन्हें बुरा लगने लगता है.
बता दें कि हाल ही में आईपीएल के एक मुकाबले में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे एक मुकाबले के बाद रबाडा ने कोहली को 'इंमैच्यूर' यानी की अपरिपक्व कह दिया था.
'' मैं सिर्फ खेल के बारे में सोच रहा था लेकिन विराट ने जब मुझे चौका मारा तो उन्होंने मुझे कुछ शब्द बोले. और जब आप उन्हें वापस कुछ बोलते हैं तो वो गुस्सा हो जाते हैं. मुझे विराट के बारे में कुछ समझ नहीं आता.''
रबाडा ने आगे कहा, ''शायद वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो उस समय बेहतरीन ढंग से खेल रहे होते हैं. लेकिन मुझे वो अपरिपक्व लगते हैं क्योंकि जब उनपर बात आती है तो सहन नहीं कर पाते.''
बता दें कि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने सामने होंगे जब 5 जून को वर्ल्ड कप के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारत से होगा.