Virat Kohli Inspiration For UPSC Topper: विराट कोहली जिस तरह से युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, वह वाकई देखने लायक हैं. किंग कोहली लोगों के लिए सिर्फ क्रिकेट फील्ड तक ही प्रेरणा नहीं बन रहे हैं, बल्कि क्रिकेट के बाहर की दुनिया में भी लोग भारतीय बल्लेबाज़ से प्रेरणा ले रहे हैं. अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में तीसरी रैंक हासिल करने वाली डोनुरु अनन्या रेड्डी ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली उनकी प्रेरणा रहे.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे, जिसमें तेलंगाना के महबूबनगर जिले की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पूरे भारत में तीसरी रैंक हासिल की. यूपीएससी के नतीजे आने के बाद से ही टॉपर्स के बयान सामने आ रहे हैं. अब तीसरी रैंक हासिल करने वाली अनन्या रेड्डी ने विराट कोहली को अपनी प्रेरणा बताया.
अनन्या रेड्डी ने कहा, "विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उनमें एक तरह की प्रेरणा है और कभी ना हार मानने वाला नज़रिया है. अनुशासन और उनका काम विराट कोहली से एक बड़ी सीख है. इसी वजह से वह प्रेरणादायक हैं."
आईपीएल 2024 में कर रहे हैं कमाल
विराट कोहली आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, जिसके चलते उनसे सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है. कोहली निरंतरता के साथ टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं. कोहली ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 72.20 की शानदार औसत और 147.35 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. अब तक सीज़न में कोहली 35 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं. उनका हाई स्कोर 113* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
Watch: किसी नए बैट को खेलने से पहले कैसे तैयार करते हैं रोहित? सामने आया दिलचस्प वीडियो