Kohli ODI Record: वनडे में 44 शतक लगाने के बाद भी नंबर दो पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-5 की लिस्ट
ODI centuries: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 44 शतक लगाने के बाद भी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं एकदिवसिय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी.
Virat Kohli ODI Centuries: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना 72वां अतर्राष्ट्रीय और 44वां वनडे का शतक लगाया. विराट ने करीब साढ़े तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा. इस शतक के साथ उन्होंने सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पोटिंग ने अपने पूरे करियर में कुल 71 शतक लगाए है. किंग कोहली वनडे क्रिकेट में 44 शतक लगाने क बाद भी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आइए देखते हैं वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले पांच खिलाड़ियों की लिस्ट.
1 सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने कुल 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं.
2 विराट कोहली
मौजूदा भारतीय स्टार बल्लेबाज़ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 265 वनडे मैच खेलते हुए कुल 44 शतक लगा लिए हैं.
3 रिकी पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मालमे में नंबर तीन पर मौजूद हैं. पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 375 वनडे मैचों में 30 शतक लगाए हैं.
4 रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में नंबर चार पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा अब तक अपने करियर में कुल 235 मैच खेल लिए हैं, जिसमें वो कुल 29 शतक लगा चुके हैं.
5 सनथ जयसूर्या
इस टॉप-5 की लिस्ट में बाएं हाथ के पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या नंबर पांच पर मौजूद हैं. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर जयसूर्या ने अपने करियर में कुल 445 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 शतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: जब एमएस धोनी ने कहा- 'ईशान किशन अगर लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो...'