पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस सदी के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें लेजेंड का दर्जा दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विराट आनेवाले समय में कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे और एक लेजेंड बनेंगे. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने अपना इंटरनेशनल करियर साल 2004 में भारत के खिलाफ ही खत्म किया था. मोईन ने कहा कि 80, 90 दशक के मुकाबले अभी की गेंदबाजी बेहद कमजोर है.


उन्होंने कहा, '' मैं विराट कोहली को इस सदी का इकलौता ऐसा बल्लेबाज देखता हूं जो कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और लेजेंड बन सकते हैं. '' हालांकि मोईन खान फिलहाल खेल रही पाकिस्तान टीम से ज्यादा खुश नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि, '' मैं जब पाकिस्तान टीम को देखता हूं तो मुझे मैच विनर्स की कमी खलती है जो 80 और 90 दशक में देखने को मिलते थे. जब मैं खेलता था तो मेरी टीम में कई मैच विनर्स रहते थे.''

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदलने के लिए मैं महेंद्र सिंह धोनी को क्रेडिट देता हूं. उन्होंने ठीक उस सपने को पूरा किया जिसे सौरभ गांगुली ने देखा था. इसलिए भारतीय टीम आज भी कई क्वालिटी क्रिकेटर्स दे रही है. वहीं टीम के पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी है.

खान ने पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक को भी लताड़ा और कहा कि वो एक साथ दो- दो काम कर रहे हैं. हमारे क्रिकेट कल्चर में ये एक्सपेरिमेंट काम नहीं करता है. उन्हें इस बार में फोकस कर सोचना होगा क्योंकि हेड कोच चीफ सेलेक्टर भी होता है.