'चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट हैं विराट कोहली...', एशिया कप से पहले आया एबी डिविलियर्स का बयान
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिए चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. मैंने सुना है कि विराट कोहली उतर सकता है. मैं भी इसका समर्थक हूं."
Virat Kohli is perfect for batting at number four says AB de Villiers: रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी कहा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
एबी डिविलियर्स का मानना है कि 2023 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं, क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में हर भूमिका निभाकर पारी के सूत्रधार बन सकते हैं.
युवराज सिंह के क्रिकेट से संन्यास के बाद से भारत को चौथे नंबर के लिए सही विकल्प नहीं मिला है. दो महीने बाद भारत में वनडे विश्व कप होना है और इस क्रम को लेकर बहस जारी है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिये चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. मैंने सुना है कि विराट उतर सकता है. मैं भी इसका समर्थक हूं."
उन्होंने कहा, "विराट कोहली चौथे नंबर के लिए परफेक्ट हैं. वह पारी का सूत्रधार बन सकता है और मिडिल ऑर्डर में हर भूमिका निभाने में सक्षम है. हमें पता है कि उसे तीसरे नंबर पर उतरना पसंद है. उसने अपने सारे रन उसी क्रम पर बनाये हैं, लेकिन आखिर में अगर टीम आपसे कोई विशेष भूमिका चाहती है तो आपको उसे निभाना होता है."
कोहली ने चौथे नंबर पर भी 39 पारियों में 1767 रन बनाये हैं. हालांकि, वह आखिरी बार चौथे नंबर पर जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले थे. एशिया कप के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम से बाहर किये जाने से निराश डिविलियर्स ने कहा, चहल को बाहर किया गया है. चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिये हैं कि वे किसे चुनेंगे. मैं इससे निराश हूं. युजी उम्दा गेंदबाज है और टीम में लेग स्पिन का विकल्प होना ही चाहिये.