Venkatesh Prasad On Virat Kohli: विराट कोहली ने बीते 05 नवंबर यानी अपने 35वें जन्मदिन के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49वां वनडे शतक लगाया था. इस शतक के बाद तमाम लोगों ने कोहली की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि अपना शतक पूरा करने के लिए वो 49वें ओवर में धीरे खेल रहे थे. अब कोहली के आलोचकों को जवाब देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि हां, कोहली मतलबी है. 


कोहली ने इस शतक के साथ वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी. अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी. वहीं कोहली के मतलबी होने की आलोचनाओं पर वेंकटेस प्रसाद ने कहा कि कोहली अरब (बिलियन) लोगों के सपने को फॉलो करने के लिए, नए बेंचमार्क बनाने और भी कई चीज़ों के लिए मतलबी है. 


वेंकटेश प्रसाद ने कोहली की तारीफी करते हुए आलोचकों को करारा जावाब देते हुए लिखा, “विराट कोहली के बारे में फनी बाते सुन रहा हूं कि वो अपने निजी रिकॉर्ड्स बनाने के लिए मतलबी हो रहे हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “हां विराट कोहली मतलबी है, अरब लोगों के सपने को फॉलो करने के लिए मतलबी है, इतना सब हासिल करने के बाद भी अच्छा बनने की कोशिश के लिए मतलबी है, नए बेंचमार्क सेट करने के लिए मतलबी है, इस बात पक्का करने के लिए मतलबी है कि उसकी टीम जीते. हां, विराट कोहली मतलबी है.”






लागातार आठवां मैच जीती थी टीम इंडिया


साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के ज़रिए भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार आठवीं जीत अपने नाम की थी. भारत ने अफ्रीका को 243 रनों से बड़ी और करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले टीम इंडिया टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को शिकस्त दे चुकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


New Zealand Semi Final Scenario: अगर श्रीलंका से हार गई न्यूजीलैंड तो क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? जानें कैसा है समीकरण