SENA देशों में टी20 सीरीज़ जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान हैं कोहली, जीत प्रतिशत में धोनी से हैं आगे
Virat Kohli’s Record as India’s T20I Captain: टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड एमएस धोनी से भी बेहतर है.
![SENA देशों में टी20 सीरीज़ जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान हैं कोहली, जीत प्रतिशत में धोनी से हैं आगे Virat Kohli is the only captain of India to win T20 series in SENA countries, ahead of Dhoni in win percentage SENA देशों में टी20 सीरीज़ जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान हैं कोहली, जीत प्रतिशत में धोनी से हैं आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/67a4474ef3c6c02469ce2323ab2a1f66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli’s Record as India’s T20I Captain: विराट कोहली (Virat Kohli) 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जाने टी20 विश्व कप में आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते दिखेंगे. दरअसल, उन्होंने आज विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट का नतीजा कुछ भी हो, वह इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में अपने रिकॉर्ड पर गर्व कर सकते हैं.
जीत प्रतिशत में धोनी से आगे हैं कोहली
टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड एमएस धोनी से भी बेहतर है. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 45 में से 27 मैच जीते हैं. वहीं दो मैच टाई रहे जबकि दो मैच रद्द हो गए. उनकी जीत का प्रतिशत 65.11 है.
SENA देशों में टी20 सीरीज़ जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान हैं कोहली
भले ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) में टी20 सीरीज़ जीतने वाले वह भारत के इकलौते कप्तान हैं. कोहली ने 2017 में टी20 फॉर्मेट में भारत की कमान संभाली और उसी साल श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र मैच के रूप में अपनी पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ जीती.
भारत ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत 2019-20 में दर्ज की. जब कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर पांच टी20 मैचों की सीरीज़ में 5-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया. वहीं इससे पहले विराट सेना ने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में 2-1 से टी20 सीरीज़ जीती. साथ ही इसी साल इंग्लैंड की मजबूत टीम को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराया.
भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ गंवाने के बाद टी20 सीरीज़ में वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को स्वदेश में 3-2 से हराया और कोहली को उस सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
इसके अलावा कोहली दुनिया के चौथे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. उनके आगे असगर अफगान, एमएस धोनी और इयोन मॉर्गन हैं.
घर में कभी नहीं हारे टी-20 सीरीज कोहली
अगर कम से कम तीन मैचों की टी-20 सीरीज की बात की जाए तो कप्तान कोहली कभी अपने घर में कोई सीरीज नहीं हारे हैं. उनका टी-20 रिकॉर्ड बेहद शानदार है. विराट हमेशा मैदान पर अपने आक्रामक रूप के लिये जाने जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)