क्रिकेट फैंस को देश से बाहर चले जाने की सलाह पर ट्रोल हो रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब दिया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने ट्वीट कर अपने इस बयान पर सफाई पेश भी की. 


कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे लगता है यह ट्रोलिंग मेरे लिए नहीं है और ना ही मैं इस पर विशेष कुछ ध्यान देना चाहता हूं. मेरी सलाह बस उनके लिए थी जिन्होंने 'भारतीय बल्लेबाजों' के लिए निगेटिव कमेंट किए थे.'






कोहली ने कहा, 'मुझे भी बोलने और अपनी बातों को रखने का पूरा हक है. मेरी बातों को ज्यादा गंभीरता से ना ले और त्योहार के सीजन का लुफ्त उठाए. मेरी तरफ से सबको प्यार और शांति.'


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैंस को देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.


दरअसल कोहली एक वीडियो में मोबाइल पर मैसेज पढ़ते दिख रहे हैं. जिसमें एक ने लिखा, 'वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलते देखना अच्छा लगता है.'


फैंस के इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, 'अगर आपको भारतीय बल्लेबाज को खेलते देखना नहीं पसंद तो मुझे नहीं लगता कि आपको देश में रहना चाहिए. इसके आगे कोहली कहते हैं कि भारत के बाहर कहीं और जाकर रहिए आप. आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं?'






कोहली ने कहा, 'आप मुझे पसंद मत करिए. कोई बात नहीं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.'


कोहली की यह सलाह कुछ फैंस को रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. पांच नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मानने वाले विराट कोहली इन दिनों आराम कर रहे हैं.