IND vs NZ: विराट और बुमराह होंगे बाहर? ऋषभ पंत को मिलेगा रेस्ट! जानें तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से वानखेड़े में खेला जाएगा. यहां जानें इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India Playing 11 3rd Test Mumbai vs New Zealand: पुणे में हार के बाद टीम इंडिया को 12 साल बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब रोहित एंड कंपनी मुंबई के वानखेड़े में बेंगलुरु और पुणे की हार का बदला लेने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को मिलेगा रेस्ट ?
रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते दिखेंगे. इन दोनों दिग्गजों को रेस्ट दिया जाएगा. बुमराह की जगह हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं. वहीं पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना है.
जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल का खेलना तय है. हालांकि, गिल अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं. इसके बाद चार नंबर पर विराट कोहली और पांच नंबर पर सरफराज खान का खेलना तय है. इसके बाद ऋषभ पंत की जगह छह नंबर पर ध्रुव जुरेल खेल सकते हैं.
सात, आठ और 9 नंबर पर तीन स्पिन ऑलराउंडर एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं. इसमें वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. फिर दो तेज गेंदबाज में एक मोहम्मद सिराज और दूसरे आकाशदीप हो सकते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा.