कोहली से भी ज्यादा पॉवरफुल हैं जय शाह? टॉप 50 की लिस्ट में धोनी और नीरज चोपड़ा भी शामिल
Virat Kohli Team India: हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें जय शाह को भारत में क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा पॉवरफुल बताया गया है. जय शाह के बाद कोहली का नाम है.
Virat Kohli Most Powerful Indians List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह देश में क्रिकेट की दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें भारत के 100 सबसे ज्यादा शक्तिशाली लोगों के नाम बताए गए हैं. इस लिस्ट में क्रिकेट की दुनिया से जय शाह टॉप पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कोहली हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और नीरज चोपड़ा भी लिस्ट में शामिल हैं.
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस ने पॉवरफुल इंडियंस 2024 के नाम से एक लिस्ट जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर हैं. वहीं क्रिकेट की दुनिया से बीसीसीआई के सचिव जय शाह टॉप पर हैं. जय शाह को ओवर ऑल लिस्ट में 35वां स्थान मिला है. वे एशियन क्रिकेट काउंसिल की यंगेस्ट चीफ भी हैं. अगर क्रिकेट जगत की बात करें तो जय शाह के बाद कोहली का नंबर है. कोहली ओवर ऑल लिस्ट में 38वें स्थान पर हैं. कोहली भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड बन गए हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
अगर खेल जगह की बात करें तो जय शाह और विराट कोहली के बाद नीरज चोपड़ा का नंबर है. चोपड़ा ओवर ऑल लिस्ट में 46वें नंबर पर हैं. भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. नीरज चोपड़ा के बाद महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है. धोनी ओवर ऑल लिस्ट में 58वें स्थान पर हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में अभी भी खेल रहे हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले सीजन में चैंपियन बनाया था. वे अपने करियर के दौरान भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दिला चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: तिलक वर्मा ने IPL 2024 से ठीक पहले मचाया कोहराम, 44 गेंदों में बनाए 91 रन