Virat Kohli Jets Off to London After Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया तुरंत भारत नहीं लौट सकी. इसके पीछे की वजह बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आया बेरिल तूफान (Hurricane Beryl) था. तूफान के थमने के बाद चैंपियन टीम इंडिया 4 जुलाई की सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात हुई. फिर पूरी टीम विजय परेड में हिस्सा लेने के लिए मुंबई रवाना हो गई. इस शानदार जश्न के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से वो लंदन के लिए रवाना हो रहे थे.
विराट रात को ही लंदन रवाना हो गए!
गुरुवार रात, मानव मंगलानी के इंस्टाग्राम अकाउंट ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. जहां विराट कोहली सफेद टी-शर्ट, क्रीम रंग की पैंट और हरे जैकेट में एक काली गाड़ी से निकल रहे थे. उन्होंने जल्दी से एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले स्टाफ का अभिवादन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार वो लंदन जा रहे हैं, जहां वो अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों, वामिका और अकाय से मिलेंगे.
अनुष्का अमेरिका या बारबाडोस में विराट को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं क्योंकि वो नन्हे अकाय की मां बनने के बाद व्यस्त हैं. विराट और अनुष्का इसी साल फरवरी में अकाय के माता-पिता बने. जब तूफान की वजह से टीम बारबाडोस में फंसी हुई थी, तब सोशल मीडिया वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट वीडियो कॉल पर शायद अनुष्का को तूफान दिखा रहे थे.
फाइनल में विराट कोहली की पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले तक विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी. लेकिन फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 128.81 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.