(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: महामुकाबले की तैयारी साथ-साथ, पाकिस्तानी सलामी जोड़ी के साथ नेट प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली
T20 World Cup 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच के बाद विराट कोहली को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ नेट पर अभ्यास करते देखा गया.
Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 23 अक्टूबर को टकराएंगी. दोनों टीमें इस महामुकाबले की तैयारी जोर-शोर के साथ कर रही है. खिलाड़ियों को जब और जहां मौका मिल रहा है, वे अभ्यास में जुट रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को ब्रिस्बेन में दिखाई दिया. यहां पाकिस्तान की टीम नेट सेशन में हिस्सा ले रही थी. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहुंच गए और पाक खिलाड़ियों के साथ ही अभ्यास करने लगे.
विराट कोहली ने सोमवार को लगातार 40 मिनट तक अभ्यास किया. उन्होंने ज्यादातर समय शॉर्ट पिच गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बगल में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी अभ्यास करते दिखे. लंबे नेट सेशन के बाद कोहली सीधे टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.
विराट कोहली ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 13 गेंद पर 19 रन बनाए थे. इस स्कोर पर वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की शॉर्ट पिच गेंद पर विकेट गंवा बैठे थे. यही कारण रहा कि वह इस मैच के ठीक बाद नेट सेशन पर पहुंच गए और शॉर्ट पिच गेंदों पर लंबे समय तक अभ्यास किया.
Babar Azam, Mohammad Rizwan and Virat Kohli did a net session together! All three batting side by side#T20WorldCup pic.twitter.com/itIMkKsAgn
— 𝙰𝚓𝚠𝚊 𝙵𝚊𝚢𝚢𝚊𝚣 (@Babar4life) October 17, 2022
23 अक्टूबर को है भारत-पाक मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इसी मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. पिछले एक साल में यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा. पिछले तीन मुकाबलों में दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है, वहीं एक बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें...