Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 23 अक्टूबर को टकराएंगी. दोनों टीमें इस महामुकाबले की तैयारी जोर-शोर के साथ कर रही है. खिलाड़ियों को जब और जहां मौका मिल रहा है, वे अभ्यास में जुट रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को ब्रिस्बेन में दिखाई दिया. यहां पाकिस्तान की टीम नेट सेशन में हिस्सा ले रही थी. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहुंच गए और पाक खिलाड़ियों के साथ ही अभ्यास करने लगे.


विराट कोहली ने सोमवार को लगातार 40 मिनट तक अभ्यास किया. उन्होंने ज्यादातर समय शॉर्ट पिच गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बगल में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी अभ्यास करते दिखे. लंबे नेट सेशन के बाद कोहली सीधे टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.


विराट कोहली ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 13 गेंद पर 19 रन बनाए थे. इस स्कोर पर वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की शॉर्ट पिच गेंद पर विकेट गंवा बैठे थे. यही कारण रहा कि वह इस मैच के ठीक बाद नेट सेशन पर पहुंच गए और शॉर्ट पिच गेंदों पर लंबे समय तक अभ्यास किया.






23 अक्टूबर को है भारत-पाक मैच
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इसी मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. पिछले एक साल में यह दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा. पिछले तीन मुकाबलों में दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है, वहीं एक बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत