Virat Kohli Reaction On Akash Deep Six: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन आकाशदीप का नाम छा गया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान आकाश गेंद से तो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन भारत की पहली पारी के दौरान आकाश ने बल्ले से वो कर दिया, जो रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर सके.
आकाश 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने मुकाबले का चौथा दिन खत्म होने तक 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बोर्ड पर लगा दिए. चौथे दिन की पारी में आकाश ने जो छक्के लगाया, उसे देखकर विराट कोहली उछल पड़े.
सोशल मीडिया पर आकाशदीप के छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले आकाश चौका लगाकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाते हैं. इस पर हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी खुश नजर आते हैं.
फिर वीडियो में आगे दिखता है कि आकाश ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ देते हैं. आकाश के छक्के को देख विराट कोहली एकदम से उछल पड़ते हैं. लंबे छक्के को देख किंग कोहली चौंक जाते हैं. विराट का यह रिएक्शन वाकई चौंकाने वाला था. इस दौरान कोहली और गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी ड्रेसिंग रूम में नजर आए.
चार दिन के बाद मैच का हाल
मुकाबले का चौथा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 252/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. चौथे दिन स्टंप्स होने पर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप नाबाद लौटे. आकाशदीप ने 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 27 गेंदों में 1 छक्का लगाकर 10 रन बना लिए हैं. अब टीम इंडिया 193 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें...
'विराट कोहली से मिलने का है सपना...', WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख ने कह दी दिल की बात