भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में उस दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने टीवी से लेकर स्टेडियम में बैठे सभी फैंस का दिल जीत लिया. जी हां हम बात कर रहे हैं उस 87 साल की सबसे बड़ी फैन यानी की चारुलता पटेल की. चारुलता पटेल उस दिन मैच देखने पहुंची थी और जैसे ही कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हुई पूरी दुनिया में वो वायरल होने लगी. बता दें कि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान तथा मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
विराट ने इस दौरान स्पेशल फैन चारुलता से वादा किया था कि वे उन्हें भारत के शेष मैचों के टिकट प्रदान करेंगे. विराट ने यह वादा पूरा किया और उन्हें भारत के अंतिम राउंड मैच, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट प्रदान किए.
विराट ने इसके बाद उनसे कहा था कि वो भारत के बचे हुए मैच भी देखने आए इसके बाद उन्होंने कहा था कि उनके पास टिकट नहीं है जिसके बाद विराट ने उनसे वादा किया था कि वो उन्हें हर मैच का टिकट देंगे. और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जैसे ही चारुलता को टिकट मिला. वो सीधे आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखने पहुंच गई.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद विराट ने चारुलता पटेल के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया था. उन्होंने मैच के बाद फैंस का आभार जताते हुए चारुलता जी का विशेष उल्लेख करते हुए उन्हें स्पेशल फैन बताया था.