एक्सप्लोरर
Advertisement
विंडीज़ के खिलाफ जीत के बाद क्रूज़ पर टीम इंडिया के साथ नज़र आईं अनुष्का शर्मा
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्रूज़ पर नज़र आ रहे हैं.
विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए मैदान हो या मैदान के बाहर शानदार समय गुज़र रहा है. हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 318 रनों से जीत लिया है. जिसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी मैदान के बाहर मस्ती के मूड में हैं.
आज ही भारतीय टीम के स्टार केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्रूज़ पर नज़र आ रहे हैं.
इन दोनों स्टार्स के साथ क्रूज़ पर मयंक अग्रवाल और अश्विन रविचन्द्रन भी हैं.
राहुल ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''एंडलेस ब्लूज़''
केएल राहुल को वेस्टइंडीज़ के साथ एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''तकनीक या सबकुछ ओवर रेटिड है, जब आप रन बनाते हैं तो सबकुछ अच्छा दिखता है, इसलिए मेरे लिए ज़रूरी है कि मैं पिच पर अधिक रन बनाऊं.'' केएल राहुल ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ''मैं बेहद निराश हूं लेकिन अभी मैं बहुत सी चीज़ों पर काम कर रहा हूं. मेरी कोशिश है कि मैं सिर नीचे रखूं और कुछ संयम दिखाऊं. मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं, मैं दोनों पारियों में आराम से खेल रहा था और मेरा हेड स्पेस भी बहुत अच्छा था. मैं अपनी पारी की बहुत सी चीज़ों से खुश हूं.'' वेस्टइंडीज़ दौरे का अब सिर्फ एकमात्र टेस्ट मैच बचा है. जो कि 30 अगस्त से शुरु होगा, टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच से पहले एक बार फिर से खुद को मैच फिट और तरोताज़ा करने में लगे हुए हैं.Endless blues 🌊💙 pic.twitter.com/WigHnr7e5b
— K L Rahul (@klrahul11) August 27, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion